27 जनवरी को बिजनौर से गंगा यात्र का शुभारंभ करेंगे योगी


बिजनौर।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 जनवरी की सुबह गंगा बैराज पर पहुंचेंगे। वे गंगा यात्र का शुभारंभ करने के साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे।


डीएम रमाकांत पांडेय के अनुसार 10.55 पर मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से बैराज गंगा घाट पर उतरेंगे। 11.05 बजे पूजा स्थल पर पहुंचेंगे। करीब 35 मिनट की पूजा-अर्चना के बाद वह 11.40 बजे जनसभा स्थल पर बने मंच पर पहुंचकर एक बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। 1.30 बजे गंगा यात्र का शुभारंभ होने के बाद मुख्यमंत्री कार से रामराज के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री बिजनौर में करीब ढाई घंटे गंगा बैराज पर रहेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, गन्ना मंत्री सुरेश राणा, जिला प्रभारी मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, बाढ़ नियंत्रण मंत्री विजय कश्यप और परिवहन मंत्री अशोक कटारिया समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। उधर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के भी आने की संभावना है। बिजनौर से कार द्वारा मुख्यमंत्री मीरापुर होते हुए रामराज के मॉडर्न इंटर कालेज पहुंचेंगे। यहां पर जनसभा को संबोधित करने के बाद हेलीकॉप्टर से रवाना हो जाएंगे।